जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के जमसोत गांव में लगी जनचौपाल, अफसरों ने दी योजनाओं की जानकारी

एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने कहा कि चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल  लगाकर लोगो को सरकारी  योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
 

जमसोत गांव में लगी जनचौपाल

291 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

बच्चों का हुआ अन्नप्राशन संस्कार 
 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी ईशा दुहन के  निर्देश पर चलो चन्दौली कार्यक्रम के तहत चकरघटृटा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर पर स्थित  जमसोत गांव के प्राथमिक विद्यालय पर जन चौपाल का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने यहां 291 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और मुफ्त में दवाइयां बांटी। 

chalo chandauli
आपको बता दें कि जन चौपाल के नोडल अधिकारी  एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ  किया वही, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग,  आजीविका मिशन, वन विभाग,  कृषि विभाग व अन्य  विभागों के  द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार किया गया। 

chalo chandauli

एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने कहा कि चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल  लगाकर लोगो को सरकारी  योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कहा कि पात्र लाभार्थियों को पंजीकृत कर सरकारी योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा। जन चौपाल में एक पंजीकरण काउंटर बनाया गया है। 

chalo chandauli
जनचौपाल में  खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव,  एबीएसए नागेंद्र सरोज,  थानाध्यक्ष चकरघट्टा हरिश्चंद्र सरोज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद, एडीओ आइएसबी महेंद्र मौर्य,  ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार   जायसवाल  के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ गंगाराम, डॉ आशीष व श्यामनंदन    आदि लोग उपस्थित थे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*