नौगढ़ के जमसोत गांव में लगी जनचौपाल, अफसरों ने दी योजनाओं की जानकारी
जमसोत गांव में लगी जनचौपाल
291 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
बच्चों का हुआ अन्नप्राशन संस्कार
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर चलो चन्दौली कार्यक्रम के तहत चकरघटृटा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर पर स्थित जमसोत गांव के प्राथमिक विद्यालय पर जन चौपाल का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने यहां 291 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और मुफ्त में दवाइयां बांटी।
आपको बता दें कि जन चौपाल के नोडल अधिकारी एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने जनचौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, आजीविका मिशन, वन विभाग, कृषि विभाग व अन्य विभागों के द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार किया गया।
एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने कहा कि चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कहा कि पात्र लाभार्थियों को पंजीकृत कर सरकारी योजनाओं से संतृप्त किया जाएगा। जन चौपाल में एक पंजीकरण काउंटर बनाया गया है।
जनचौपाल में खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव, एबीएसए नागेंद्र सरोज, थानाध्यक्ष चकरघट्टा हरिश्चंद्र सरोज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमचंद, एडीओ आइएसबी महेंद्र मौर्य, ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार जायसवाल के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ गंगाराम, डॉ आशीष व श्यामनंदन आदि लोग उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*