अलाव जलाने को हर तहसील में आए 50 हजार, 6500 कंबलों के लिए टेंडर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
जिले में बारिश और ओलावृष्टि के बाद से भीषण ठंड पड़ने का सिलसिला जारी है और हर दिन लोगों की मौच भी हो रही है। अब सरकार की ओर से आए पैसे को तहसील में भेज दिया गया है। हर तहसील के अलाव जलाने के लिए पचास हजार दिए गए हैं।
असके अलावा शासन से स्वीकृत 25 लाख रुपये की धनराशि से जिले के जरुरतमंदों को कंबल वितरित किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि जेम पोस्टल के माध्यम से टेंडर कर 6500 कंबल खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।इस धनराशि से करीब 6500 कंबल की खरीद होगी।
लोगों का कहना है कि सरकार व जिला के प्रशासन को मालूम है कि दिसंबर से जाड़े का प्रकोप बढ़ जाता है। इसके बावजूद जब मौतों का सिलसिला शुरू होता है तो अलाव कंबल के पैसे की याद आती है। अभी दिसंबर के अंत में जिले में टेंडर किया गया है। दिसंबर बीतते बीतते कंबल आएगा और जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में बांटना शुरू करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*