"साहब! मेरी बेटी जिंदा ढूंढ दो या लाश दिला दो", CO-नौगढ़ दफ्तर में फूट-फूट कर रोया बेबस पिता
नौगढ़ के अतरवा गांव में 8 साल पहले ब्याही गई एक महिला अपने बच्चों के साथ रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई है। पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता और बच्चे लापता
मारपीट के दो दिन बाद गायब हुई महिला
पीड़ित पिता ने जताई अनहोनी की आशंका
सीओ नौगढ़ दफ्तर में लगाई न्याय की गुहार
पुलिस ने चौकी प्रभारी को सौंपी जांच
चंदौली जनपद अंतर्गत तहसील नौगढ़ में एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। एक बेबस पिता अपनी विवाहिता पुत्री और उसके बच्चों की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। सोमवार को यह मामला पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कार्यालय पहुंचा, जहां पिता ने फूट-फूट कर रोते हुए अपनी बेटी को खोजने या उसकी लाश दिलाने की मार्मिक अपील की।
9 जनवरी से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब है विवाहिता
नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहनी पोस्ता निवासी बचाउ यादव ने बताया कि उनकी पुत्री आकाश उर्फ सुनीता का विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व अतरवा गांव के रहने वाले ओमप्रकाश यादव के साथ हुआ था। बचाउ यादव के अनुसार, 9 जनवरी 2026 की सुबह करीब 7 बजे उनके दामाद ओमप्रकाश ने फोन कर जानकारी दी कि सुनीता अपने बच्चों के साथ कहीं चली गई है। तब से आज तक न तो बेटी का कोई पता चला है और न ही बच्चों की कोई खबर मिली है।
मारपीट और पंचायत के बाद गायब होने से गहराया रहस्य
पिता ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि लापता होने से ठीक दो दिन पहले सुनीता के साथ उसके पति और देवरों ने मारपीट की थी। इस विवाद को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, जिसमें आपसी समझौते के बाद सुनीता को ससुराल में ही रहने दिया गया था। पिता का आरोप है कि अचानक समझौते के तुरंत बाद बेटी का गायब होना किसी बड़ी साजिश या अनहोनी की ओर इशारा कर रहा है।
सीओ दफ्तर में भावुक हुआ पिता, न्याय की मांग
सोमवार को क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचे बचाउ यादव बेहद भावुक दिखे। उन्होंने प्रार्थना पत्र देते हुए अधिकारियों से कहा, "साहब, मुझे नहीं पता कि मेरी बेटी किस हाल में है। उसे जिंदा ढूंढ दीजिए, और अगर उसके साथ कुछ बुरा हुआ है, तो कम से कम उसकी लाश ही मुझे सौंप दीजिए ताकि मुझे सच्चाई पता चल सके।" पिता की इस गुहार ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को झकझोर कर रख दिया।
पुलिस ने शुरू की मामले की छानबीन
इस संवेदनशील मामले पर नौगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। घटना की तह तक जाने के लिए हरियाबांध चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विवाहिता के मोबाइल लोकेशन, ससुराल पक्ष के बयानों और गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






