Cyber Fraud Crime : ₹5 के चक्कर में गंवाए ₹62,000; बिना OTP साझा किए ठगों ने गृहिणी का बैंक खाता किया साफ
चंदौली के नौगढ़ में ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। एक महिला द्वारा भाप मशीन की जानकारी सर्च करने के दौरान ठगों ने ₹5 के ट्रांजैक्शन का झांसा देकर खाते से ₹62 हजार पार कर दिए।
इंटरनेट पर मशीन सर्च करना पड़ा महंगा।
महज ₹5 के लिंक से हुई बड़ी ठगी
बिना ओटीपी शेयर किए उड़े ₹62,000
जय श्री श्याम कॉस्मेटिक के खाते में गया पैसा
साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दर्ज हुई शिकायत
चंदौली जिले के नौगढ़ में ऑनलाइन ठग एक्टिव हो गए हैं। कहा जा रहा है कि डिजिटल इंडिया के दौर में जहां ऑनलाइन खरीदारी आसान हुई है, वहीं साइबर ठगों के जाल ने आम जनता, विशेषकर गृहिणियों की चिंता बढ़ा दी है। चंदौली जिले के नौगढ़ कस्बा बाजार में रहने वाली एक महिला के साथ ऑनलाइन भाप मशीन खरीदने के प्रयास में ₹62 हजार की ठगी का चौंकाने वाला मामला सोमवार को सामने आया है। ठगों ने इतनी सफाई से हाथ साफ किया कि पीड़िता को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

लिंक पर क्लिक करते ही गायब हुई जीवनभर की कमाई
कस्बा नौगढ़ निवासी शशिकांत केसरी की पत्नी अमृता अशोक इंटरनेट पर घरेलू उपयोग के लिए भाप मशीन (Steamer) बनाने और खरीदने से जुड़ी जानकारी सर्च कर रही थीं। इसी दौरान उनके सामने एक आकर्षक लिंक आया, जिस पर ऑनलाइन ऑर्डर का विकल्प था। साइबर ठगों ने संपर्क कर भरोसा दिलाया कि मात्र ₹5 का ऑनलाइन भुगतान करने पर ऑर्डर कंफर्म हो जाएगा। जैसे ही अमृता ने दिए गए लिंक पर क्लिक कर भुगतान की प्रक्रिया शुरू की, उनके मोबाइल पर ₹50,000 डेबिट होने का मैसेज आया। इसके दो मिनट के भीतर ही ₹12,000 और कट गए।
बिना OTP शेयर किए हुआ फ्रॉड, हक्की-बक्की रह गई महिला
आमतौर पर साइबर ठगी में ओटीपी (OTP) की मांग की जाती है, लेकिन इस मामले में ठगों ने लिंक के जरिए मोबाइल का एक्सेस प्राप्त कर लिया और बिना किसी ओटीपी साझा किए ही कुल ₹62,000 निकाल लिए। अचानक खाते से बड़ी रकम कटने पर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत अपने पति को सूचित किया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर ट्रांजैक्शन ब्लॉक कराने का प्रयास किया और नौगढ़ थाने में लिखित तहरीर दी।
"जय श्री श्याम कॉस्मेटिक" के खाते में गया पैसा
प्रारंभिक जांच और साइबर पोर्टल की पर्ची से यह खुलासा हुआ है कि अमृता के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से कटी राशि “जय श्री श्याम कॉस्मेटिक प्राइवेट लिमिटेड” नामक एक फर्म के खाते में ट्रांसफर हुई है। पुलिस अब इस कंपनी की डिटेल, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री और उस संदिग्ध लिंक के स्रोत की तलाश कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि ठग अब 'स्क्रीन शेयरिंग' या 'रिमोट एक्सेस' वाले लिंक का उपयोग कर रहे हैं, जिससे उन्हें बैंक खाते का सीधा नियंत्रण मिल जाता है।
पुलिस की अपील: लालच और अनजान लिंक से बचें
थाना पुलिस और साइबर सेल ने इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कोई भी विश्वसनीय कंपनी ऑर्डर कंफर्म करने के लिए किसी अनजान लिंक पर छोटे भुगतान का दबाव नहीं डालती। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करना खतरनाक हो सकता है। यदि आपके साथ भी ऐसी कोई घटना होती है, तो पहले एक घंटे के भीतर (Golden Hour) 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं ताकि पैसा वापस मिलने की संभावना बनी रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






