चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मंगरही छलका के पास सोमवार को दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार चंद्रभूषण (32) गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बादा चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।
लोगों ने बताया कि चंद्रभूषण (32) पुत्र कमला मिर्चे की खेती की निराई गुड़ाई करके मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह मंगरही छलका के समीप पहुंचा की तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें चंद्रभूषण सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद एकत्र हुए लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*