जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में हेल्थ सेंटर पर ताला लटकाकर गायब थीं अफसर, अधीक्षक ने कर दी कार्रवाई

 

चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक में लौवारी कला के हेल्थ वैलनेस सेंटर पर तैनात गीता मेहता काफी दिनों से गायब हैं। सोमवार को ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने निरीक्षण किया तो केंद्र का ताला बंद मिला। इसके बाद चिकित्सा अधीक्षक ने एक्शन लिया है।


आपको बता दें कि नौगढ़ क्षेत्र के लौवारी कला स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर नियुक्त कम्युनिटी हेल्थ अफसर  गीता मेहता काफी दिनों से गायब हैं। सोमवार को ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव ने निरीक्षण किया तो केंद्र का ताला बंद मिला। 


आशा कार्यकर्ता सविता देवी और प्रमिला सीएचओ गेट के बाहर खड़ी होकर इंतजार कर रही थीं। ग्राम प्रधान ने वेलनेस सेंटर बंद होने की जानकारी जब अधिकारियों को दी तो मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एचइओ उमेश कुमार, बीपीसीएम जयप्रकाश जांच करने पहुंचे। वहां ताला बंद मिला और सीएचओ गीता मेहता गायब थीं।


इस संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर का वेतन अवरुद्ध करने की कार्रवाई करते हुए सीएमओ को पत्र लिखा गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*