जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

झुमका चमकाने का झांसा देकर नौगढ़ में ठगों ने किया सोने की ठगी, 15 मिनट में फरार

दोनों ठग वीरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू सेठ के घर पहुंचे, जहाँ उनकी पत्नी मौजूद थीं। उन्होंने केमिकल से बर्तन साफ करने का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर महिला प्रभावित हो गईं।
 

नौगढ़ कस्बा बाजार में ठगी का नया तरीका सामने आया

केमिकल से बर्तन साफ करने का दिखाया चमत्कार

‘झुमका चमकेगा, 15 मिनट बाद खोलिए’ का दिया झांसा

फिर गहना लेकर हुए फरार

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में कुछ ऐसा हुआ....... "झुमका चमकेगा, बस 15 मिनट बाद खोलिए!" — यह कहकर दो बाइक सवार युवकों ने बर्तन और सोने के गहने साफ करने वाले 'केमिकल' का चमत्कारी प्रदर्शन किया, फिर एक महिला से उसका सोने का झुमका लिया और पुड़िया में सील कर चलते बने। महिला ने समय पूरा होने पर जब पुड़िया खोली, तो अंदर सिर्फ केमिकल की गंध थी—झुमका नदारद था।

यह ठगी का नया अंदाज़ था, जिसने गुरुवार को नौगढ़ कस्बा बाजार में एक सेठ के घर की दहलीज पर दस्तक दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जनता को सतर्क रहने की अपील की गई है।

आपको बता दें कि गुरुवार की दोपहर करीब बारह बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर नौगढ़ कस्बा बाजार में पहुंचे। वे खुद को बर्तन साफ करने वाला केमिकल विक्रेता बता रहे थे। दुकानों और घरों पर जाकर लोगों को केमिकल का चमत्कारी डेमो दिखा रहे थे।

दोनों ठग वीरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू सेठ के घर पहुंचे, जहाँ उनकी पत्नी मौजूद थीं। उन्होंने केमिकल से बर्तन साफ करने का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर महिला प्रभावित हो गईं। तभी चोरों ने कहा कि यह केमिकल सोने-चांदी के आभूषणों को भी चमका देता है। महिला झांसे में आ गईं और उन्होंने एक कीमती सोने का झुमका सफाई के लिए दे दिया।

सफाई के नाम पर साफ कर गए झुमका

एक युवक ने झुमके को पुड़िया में डालकर उसे केमिकल से साफ करने का नाटक किया और फिर कहा—"इसे 15 मिनट बाद खोलिए, झुमका ऐसा चमकेगा जैसे नया हो।" महिला इसी दौरान दुकान पर आए एक ग्राहक को सामान देने में व्यस्त हो गईं। उधर चोर बाइक स्टार्ट करके चुपचाप निकल गए। जब महिला के पति वीरेंद्र सेठ घर लौटे और पुड़िया खोली गई, तो उसमें झुमका नहीं था, सिर्फ केमिकल पड़ा था।दोनों ने तत्काल बाजार में खोजबीन शुरू की, लेकिन तब तक चोर नौगढ़-सोनभद्र मार्ग से फरार हो चुके थे।

सीसीटीवी में कैद हुए बाइक सवार

बाजार के कुछ दुकानदारों और घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें दो युवक बाइक पर भागते हुए दिखे। दुकानदार वीरेंद्र कुमार ने नौगढ़ थाने में लिखित शिकायत देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*