नौगढ़ में दुर्गा मंदिर पोखरे पर छठ की बिखरी अद्भुत छटा, खूब जुड़ी लोगों की भीड़
रोशनी से जगमग रहा तालाब का घाट
जमकर फोड़े गए पटाखे
SDM-CO नौका पर सवार होकर करते रहे निगरानी
चंदौली जिले के नौगढ़ में लोक आस्था का महापर्व डाला छठ सोमवार को नौगढ़ स्थित दुर्गा मंदिर पोखरा पर पानी में खड़ी सैकड़ों व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही चार दिवसीय आस्था का महापर्व संपन्न हो गया। महिलाओं ने परिवार की सुख समृद्धि के लिए छठी मइया से कामना की।
छठ पूजा में पहुंचकर सोनभद्र के पूर्व सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार, पूर्व बसपा विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने भी भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया और मंगलमय होने की कामना किया। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम आलोक कुमार, सीओ कृष्ण मुरारी एवं थाना प्रभारी अतुल प्रजापति नौका पर सवार होकर निगरानी करते नजर आए।
पूजन के साथ गीतों 'नौगढ़ अइसन घाट, उतरले सूरज देव भइले अरघिया के जून...' 'पूजेली चरण तोहार हे छठी मइया' आदि के जरिये छठी मैया के प्रति श्रद्धा व्यक्त की। छठ महापर्व के अंतिम दिन भगवान भास्कर और छठी मईया की उपासना के लिए नौगढ़ इलाके के कई गांवों में सरोवरों तथा पोखरे के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
कोई दंडवत करते तो कोई सिर पर प्रसाद की टोकरी रखे नंगे पैर घाट पर पहुंचा। विधिविधान से छठी मईया की पूजा की। डुबकी लगाई और उदयमान (उगते हुए) सूर्य को अर्घ्य दिया। व्रती महिलाएं तड़के चार बजे से ही पहुंचने लगीं। इनके साथ बच्चे और परिवार के बाकी लोग भी थे। इन्होंने पूजन में सहयोग किया। भोर से ही भींगे वस्त्र और हाथों में फल पकवानों से लदी टोकरी के साथ महिलाएं ठंडे जल में खड़ी होकर भगवान भास्कर का आराधना करते हुए इंतजार करती रही।
अंत में सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने पुत्र की प्राप्ति, पति की दीर्घायु, रोगों से मुक्ति और परिवार में सुख शांति की कामना की। मांग से लेकर पूरी नाक तक सिंदूर लगाए महिलाओं के चेहरे से तेज झलक रहा था। व्रती महिलाओं के साथ घाट पर पहुंचे बच्चों और परिवार के लोगों ने ढोल- नगाड़ों की धुन पर डांस किया और आतिशबाजी कर अपनी खुशी व्यक्त की। प्रसाद के रूप में व्रती महिलाओं ने ठेकुआ, फलों में केला, नारियल, पपीता, सेब, अनार, सिंघाड़ा, संतरा, नीबू, सब्जियों में अदरक, कद्दू, मूली आदि के साथ पान, सुपारी, मेवा, गाय के दूध से अर्घ्यदान दिया।
इस मौके पर कस्बा नौगढ़ की प्रधान नीलम ओहरी के अलावा पूर्व प्रधान प्रभु नारायण जायसवाल, समाजसेवी दीपक गुप्ता, शिवनारायण जायसवाल, पंकज मद्धेशिया समेत क्षेत्र के तमाम सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*