जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में मृतक आश्रितों को दी गई 30 लाख की सहायता, जानिए किसे मिला कितने का चेक

उपजिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अब इस योजना में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।
 

प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

हादसों से टूटे परिवारों को सहारा देने की कोशिश

9 मृतक कृषकों के परिजनों को मिले 30 लाख रुपए 

चंदौली जिले में नौगढ़  तहसील के सभागार  में  उप जिलाधिकारी आलोक कुमार ने आयोजित कार्यक्रम में इलाके के नौ मृतक कृषकों के परिजनों को कुल 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए। यह सहायता सड़क दुर्घटना, सर्पदंश और जल में डूबने जैसी घटनाओं में मृतक कृषकों के आश्रितों को दी गई है।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अंबेडकर नगर से प्रदेश स्तर पर आयोजित वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अब इस योजना में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है। किसी भी दुर्घटना में कृषक की मृत्यु होने पर शासन द्वारा परिवार को पांच लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है।

Farmer Accident Welfare Scheme

इन गांवों के परिवारों को मिली आर्थिक सहायता
* चमेर बांध – उषा देवी को पति महेंद्र की सर्पदंश से मृत्यु पर ₹1,00,000
* हिनौत घाट – करिश्मा को पति अजय कुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर ₹5,00,000
* अतरवा शमशेरपुर – फुलवासी को पति राम दीन की पानी में डूबने से मृत्यु पर ₹1,00,000
* मंगरही – सुनीता देवी को पति हृदय उर्फ नाचक बनवासी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर ₹5,00,000
* गोलाबाद – गीत देवी को पति बसंत की धान कुटाई की मशीन दुर्घटना में मृत्यु पर ₹5,00,000
* टिकुरिया – सरोज को पति ज्ञान प्रकाश की तालाब में डूबने से मृत्यु पर ₹1,00,000
* बरवाडीह – शकीला को पति जन्नत की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर ₹5,00,000
* मझगाई – चमेली को पति नंदकिशोर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर ₹5,00,000
* भटवाडीह – बेबी को पति मुकेश की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मृत्यु पर ₹5,00,000

Farmer Accident Welfare Scheme

उपजिलाधिकारी ने दी जानकारी
उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत किसी भी कृषक की दुर्घटना में मृत्यु पर सहायता राशि प्राप्त करने के लिए आवेदनकर्ता के पास खेत की खतौनी, आधार कार्ड, बैंक खाता होना आवश्यक है। लाभार्थी चाहे तो सीधे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकता है या उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकता है। 

इस अवसर पर तहसीलदार सुरेश चंद्र, ब्लॉक प्रमुख प्रेमा कोल और उनके प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुडृडू, नायब तहसीलदार प्रभुनाथ यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता राधेश्याम श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी, लेखपाल शाहिद समेत राजस्व विभाग की टीम एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।‌

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*