मां के साथ लौट रहा बच्चा घायल, तेज रफ्तार गाड़ी ने मारी टक्कर
चंदौली जिले के नौगढ़ -सोनभद्र मुख्य मार्ग पर रिठिया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सात साल का बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी में बताया जा रहा है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के रिठिया गांव का कोमल पुत्र सज्जन अपनी मां के साथ जंगल में गया हुआ था। मंगलवार की देर शाम में अपनी मां के साथ घर वापस आ रहा था। इस बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट मे आ गया और चोट लगने पर वहीं सड़क पर अचेत होकर गिर पड़ा। 108 एंबुलेंस पर कोमल को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। कुछ देर बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*