नौगढ़ में डंपर ने स्कूली वैन में मारी टक्कर, बच्चे पहुंचे अस्पताल
टाटा मैजिक गाड़ी को विशेषरपुर पुलिया के निकट खड़ी अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद डंपर अनियंत्रित होकर नहर के खंदक में चला गया।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सोनभद्र से स्कूली बच्चों को लेकर आ रही टाटा मैजिक गाड़ी को विशेषरपुर पुलिया के निकट खड़ी अज्ञात डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर में विद्यालय के कई बच्चे घायल हो गए हैं। वहीं टक्कर के बाद डंपर अनियंत्रित होकर नहर के खंदक में चला गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने नशे में धुत चालक को पकड़ लिया।
आपको बता दें कि बहेरी सोनभद्र में संचालित स्व. सुराही देवी पब्लिक स्कूल के बच्चों को टाटा मैजिक गाड़ी रविवार को सायं काल कई गांव के बच्चों को छोड़ने के बाद विशेषरपुर पुलिया के पास बच्चों को उतार रही थी। तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात डंपर यूपी 63 AT 1145 ने पीछे से मैजिक में टक्कर मार दी। नशे में धुत डंपर चालक टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे नहर के खंदक में जाकर गिर गया। टक्कर लगने से गाड़ी में बैठे बच्चों में स्नेहिल ( 6) पुत्र रविकांत, रितेश (8) पुत्र अनिल, अनन्या पुत्री महेंद्र गंभीर रूप से चोटिल हो गए। बच्चों के नाक से खून बहने लगा। कुछ बच्चों के सर में भी चोट आई है।
थाना नौगढ़ की पुलिस ने भाग रहे डंपर चालक उमेश पुत्र बैजनाथ को पकड़ लिया। बच्चों को इलाज हेतु 108 की एंबुलेंस से सीएचसी नौगढ़ उपचार के लिए ले जाया गया। सभी बच्चों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, कुछ घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भी इलाज के लिए ले जाया गया। थाना प्रभारी नौगढ़ राजेश कुमार ने बताया कि अज्ञात डंपर को थाने में खड़ा किया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*