सिर्फ अपराधी नहीं, विषधर सांप को पकड़ने में एक्सपर्ट है यह चौकी इंचार्ज, देखें तस्वीर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के थाना नौगढ़ के पुलिस चौकी चंद्रप्रभा में शनिवार की शाम उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने चौकी के अंदर एक काले लंबे करैत सांप को जाते देखा। वहां चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी भी सांप के सामने बेबस होते नजर आये। इसके बाद चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने वह काम कर दिखाया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
इस बात की जानकारी होने पर मौके पर आए चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए विषधर करैत सांप को खुद पकड़ने की बता कही तो पहले तो सिपाहियों ने मना किया। पर अपने फैसले पर अडिग दिख रहे चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने झपट्टा मारकर सांप की पूछ को पकड़कर कब्जे में ले लिया और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया।
बताते हैं कि यह काले करैत सांप में मस्तिष्क विष होता हैं, जिसके काटने से आदमी आमतौर पर बचता नहीं है। ऐसे में पुलिस चौकी में सांप के निकलने पर हड़कंप मचने से चौकी के पुलिसकर्मी आपस में एक दूसरे को बताते रहे, लेकिन किसी की हिम्मत उसे पकड़ने या बाहर करने की नहीं हो रही थी।
लेकिन चौकी इंचार्ज मनोज सिंह अपने इरादे के पक्के दिखे और सांप को पकड़कर बाहर करने की पहल की। मनोज सिंह के इस साहस का पुलिसकर्मियों में चर्चाएं व खूब हो रही हैं कि जिले में एक ऐसा पुलिस अफसर है जो अपराधियों को पकड़ने के साथ साथ विषधर सांप को भी पकड़ने में एक्सपर्ट है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*