सीओ नौगढ़ ने किया पैदल मार्च, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दे दिया चेतावनी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कस्बा नौगढ़ में देर सायं काल शुक्रवार को सीओ नौगढ़ श्रुति गुप्ता ने पैदल मार्च किया और वीकेंड लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर दुकानदारों को कार्यवाही की चेतावनी दिया है। थाना प्रभारी रामउजागीर के साथ पैदल निकली सीओ ने मास्क ना लगाने वालों को समझाने के बाद हिदायत देते हुए छोड़ दिया।
चेतावनी दिया है कि बिना मास्क लगाएं दुकानदार अगर दुकान पर बैठा नजर आया तो कोरोना हमारी एक्ट के तहत उनका चालान किया जाएगा।
थाना प्रभारी नौगढ़ के द्वारा ग्राहकों को सामान देते वक्त शारीरिक दूरी का प्रयोग करने और ग्राहकों को 2 गज की दूरी पर खड़े रखकर सामान देने को कहा गया , बिना मास्क के किसी ग्राहक को भी कोई सामान नहीं देना है।
पुलिस कर्मियों के द्वारा दोपहिया वाहनों को रोक करके मास्क लगाने के लिए जागरूक करते हुए समझाया गया कि अपने घरों के आसपास साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखें। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए 2 गज की दूरी और मास्क है। इसमें आपकी सुरक्षा और पूरा बचाव है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*