जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के बाधी गांव में कोबरा घुसने से बस्ती में छा गया सन्नाटा, वन विभाग ने सुरक्षित किया रेस्क्यू

कोबरा सर्प के घर में घुसने की सूचना से बस्ती में सन्नाटा और भय छा गया था। महिलाएं-बच्चे लगातार चीख-पुकार मचाते रहे और पुरुषों के चेहरों पर भी चिंता साफ झलक रही थी।
 

बचाऊ राम के घर में घुसा था ज़हरीला कोबरा

गांव में हड़कंप मचने से महिलाएं-बच्चे सहमे

भीम आर्मी–ASP की सक्रियता और वन विभाग की फुर्ती से टली अनहोनी

चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के बाधी गांव में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बचाऊ राम के घर के अंदर अचानक एक ज़हरीला कोबरा सर्प घुस आया। परिवारजन चीख उठे और देखते ही देखते गांव में दहशत फैल गई। महिलाएं और बच्चे घरों में दुबक गए, बुजुर्ग बेचैन हो उठे,  लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकलने की हिम्मत तक नहीं कर पाए।

बताया जा रहा है कि लोगों ने घबराये हुए लोगों ने तुरंत भीम आर्मी और ASP पदाधिकारियों को फोन पर खबर दी। सूचना मिलते के बाद पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को समझा। उन्होंने बिना देर किए वन विभाग के रेस्क्यू इंचार्ज मनीष कुमार (मो. 9044849446) से सम्पर्क साधा और निशुल्क रेस्क्यू टीम बुलवाई। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और पूरे एहतियात के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन कर कोबरा को ढूंढकर काबू में किया। बाद में उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया।

भीमआर्मी पदाधिकारियों की मौजूदगी से संभला माहौल

कोबरा सर्प के घर में घुसने की सूचना से बस्ती में सन्नाटा और भय छा गया था। महिलाएं-बच्चे लगातार चीख-पुकार मचाते रहे और पुरुषों के चेहरों पर भी चिंता साफ झलक रही थी। इसी बीच मौके पर मौजूद पदाधिकारी लगातार ग्रामीणों को शांत करते रहे और संयम बनाए रखने की अपील करते रहे। सक्रिय भूमिका निभाने वालों में प्रमुख नाम रहे — अवधेश कुमार, रामदेव चन्द्र राम, डॉ. शिवानन्द गौतम, राजमनी राज, प्रदीप कुमार बैद्य रहे। इन पदाधिकारियों ने न केवल वन विभाग की टीम के साथ संवाद बनाए रखा बल्कि ग्रामीणों के बीच खड़े रहकर डर और घबराहट को कम करने का काम भी किया। उनकी मौजूदगी से गांव में भरोसा जगा और माहौल धीरे-धीरे सामान्य होने लगा।

गांव के लोग भी नहीं थे पीछे 

गांव के लोग भी घटना के समय पीछे नहीं रहे। वन विभाग की टीम के साथ मुरलीधर, हृदय यादव, महेंद्र यादव, चौथी यादव, प्रवीण कुमार, योगेंद्र कुमार, गोलू, गुड्डू समेत कई ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम की हर संभव मदद की। किसी ने टॉर्च की व्यवस्था की तो किसी ने भीड़ को संभालकर सांप पकड़ने में सहयोग दिया। लोग मिलकर शांति बनाए रखने में जुटे रहे, जिससे पूरा अभियान बिना किसी अड़चन के पूरा हो सका। यह सहयोग गांव की एकजुटता और जागरूकता को भी दिखाता है।

जैसे ही कोबरा को सुरक्षित काबू में लेकर जंगल में छोड़ा गया, पूरे गांव में हलचल थम गई। लोग राहत की सांस लेने लगे, बच्चों और महिलाओं के चेहरे पर डर के साथ सुकून भी झलक पड़ा। जो लोग कुछ देर पहले बेचैन और घबराए हुए थे, वे अब चैन की सांस लेने लगे। कई लोग आपस में बातचीत करते हुए यह कह रहे थे कि अगर समय रहते रेस्क्यू टीम न पहुंचती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। गांव का माहौल, जो पूरी तरह दहशत में डूबा था, अब धीरे-धीरे सामान्य और सुरक्षित महसूस होने लगा।

चंदौली समाचार की अपील: सांप दिखे तो बरतें ये सावधानियां .....

✅ तुरंत वन विभाग या रेस्क्यू टीम को सूचना दें।
✅ घर-आंगन और आसपास झाड़-झंखाड़ व कचरा साफ रखें।
✅ बच्चों और पालतू जानवरों को दूर रखें।
✅ नंगे पांव अंधेरे में बाहर न निकलें।

❌ खुद से सांप पकड़ने की कोशिश न करें।
❌ भीड़ लगाकर शोर-शराबा न करें।
❌ सांप को छेड़ने या मारने का प्रयास न करें

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*