नौगढ़ के नक्सल इलाके में चलाया गया कांबिंग अभियान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल व श्री राजीव कुमार चौधरी सीआरपीएफ कमांडेंट महोदय के आदेशानुसार आज नौगढ़ क्षेत्र के मंगरही, गहिला, जमसोत, अवरवाटांड,लतमरवा, चंद्रप्रभा, लौवारी इत्यादि के जंगलों में चलाया गया कांबिंग अभियान क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया के नेतृत्व में चलाया गया।
इस संबंध में बताया जाता है कि क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया के नेतृत्व आज नौगढ़ के विभिन्न गांवों के जंगलों में चलाया गया। कांबिंग अभियान जिसमें नौगढ़ सीआरपीएफ की कंपनी को कमांड कर रहे थे इंस्पेक्टर बघेल राम तथा चंद्रप्रभा की कंपनी के साथ इंस्पेक्टर विक्रम सिंह तथा क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया। सभी ने मिलकर नौगढ़ क्षेत्र के कई गांव के जंगलों में जाकर राहगीर व चरवाहों से पूछताछ किए और कहे की कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर दिखता है, तो आप सभी लोग तत्काल अपने नजदीकी थाने में तत्काल सूचना दें और वही क्षेत्राधिकारी महोदय को भी अवगत कराएं संपर्क करने के लिए संपर्क नंबर दिया गया और तत्काल सूचना देने के लिए बताया गया।
वहीं कमाण्डर बघेल राम के साथ गाँव मगरहीं, गहिला, शाहपुर, जमसोत, औरवाँटाड होते हुए बिहार बॉर्डर एरिया पर ग्रामीणों से व चरवाहों से पूछताछ की गई। किसी अप्रिय सूचना मिलने पर तुरंत संबंधित थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी नौगढ को अवगत कराने को बताया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*