देख लीजिए डीएम साहब! नौगढ़ में डिजिटल इंडिया पर ताला, सचिव के घर कैद है कॉमन सर्विस सेंटर
BDO साहब क्यों नहीं चलता है कॉमन सर्विस सेंटर
आखिर क्या है इसकी असली मजबूरी
कौन है इसके लिए असली जिम्मेदार
कौन अटका रहा है सुविधा देने में रोड़ा
चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया को नौगढ़ के लौवारी कला पंचायत में करारा झटका लगा है। यहां सरकारी रिकॉर्ड में भले ही कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालित हो रहा हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि इस सेंटर पर शुरुआत से ही ताला लटका हुआ है।
हैरानी की बात तो यह है कि इस सेंटर के तहत आए कैमरे, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत सभी उपकरण पंचायत सचिव अश्विनी गौतम के घर पर रखे गए हैं और आज तक ग्रामीणों को एक भी सेवा उपलब्ध नहीं कराई गई।
सरकारी योजनाएं कागजों में चालू, जमीन पर ठप
बताते चलें कि लाखों रुपये खर्च कर खोला गया CSC केंद्र ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्र, निवास, आय प्रमाण पत्र, पेंशन, छात्रवृत्ति, राशन कार्ड, आधार अपडेट जैसी सुविधाएं देने के लिए था। लेकिन आज तक किसी ग्रामीण को इसका लाभ नहीं मिला। ग्रामीणों को या तो निजी साइबर कैफे की शरण लेनी पड़ रही है या ब्लॉक दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
खंड विकास अधिकारी की रहस्यमयी चुप्पी
ग्रामीणों का कहना है कि खंड विकास अधिकारी (BDO) अमित कुमार को कई बार इस संबंध में शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासनिक चुप्पी इस घोटाले को दबाने का संकेत देती नजर आ रही है।
सचिव के ताले में है योजना
गांव वालों का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। ग्रामीण चाहते हैं कि पंचायत सचिव व जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई कर सेंटर को तत्काल चालू कराया जाए।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






