वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने का मामला पहुंचा CM के पास, ऑनलाइन शिकायत के बाद मामला गरमाया
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने से पहले कुर्सियों पर आसीन पदाधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं! जी हां ऐसा ही कुछ विकास खंड नौगढ़ के बसौली गांव का मामला है किशोर और कम उम्र के लोगों का वोटर बनाने का मामला राज्य निर्वाचन आयोग और मुख्यमंत्री के दफ्तर पहुंचने वाला है। यहां बीएलओ ने गजब की खुन्नस निकाली।
बताते चले कि कि बूथ लेबल ऑफिसर की वोटर लिस्ट के प्रति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। बसौली गांव की नीतू कुमारी ने आरोप लगाया है कि मेरा वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया है जबकि गांव के नाबालिग किशोर उम्र के बच्चों का नाम चढ़ा दीया गया है। किशोरी ने सीएम हेल्पलाइन पर कॉल करके मदद की गुहार लगाई है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब उसने वोटर लिस्ट को ऑनलाइन चेक किया तो अपना नाम नहीं दिखाई दिया। बीएलओ के विरुद्ध किशोरी ने एसडीएम नौगढ़ और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत किया है।
इस दौरान एसडीएम डॉ अतुल गुप्ता ने कहा कि जिन- जिन बीएलओ के द्वारा गुड वर्क दिखाने के चक्कर में किशोरों को वोटर बना दिए गए हैं या मतदाता सूची से नाम हटा दिया गया है। सत्यापन के बाद दोषी पाए जाने पर बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही करेंगे और बनाए गए वोटर निरस्त होंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*