मलेवर गांव पहुंचा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
दलित बच्ची की हुयी है रेप के बाद हत्या
प्रतिनिधि मण्डल ने मृतक के परिवार जनों से की मुलाकात
गिरफ्तारी न होने पर कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन
जनपद चन्दौली के नौगढ़ ब्लॉक अंतर्गत मलेवर गांव निवासी दलित रामनिहोर की नाबालिक बच्ची की दो दिन पहले रेप के बाद गला दबाकर निर्मम हत्या कर दिए जाने के मामले के बाद घटना की जानकारी मिलते ही जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के द्वारा एक प्रतिनिधि मण्डल का गठन कर मलेवर भेजा गया था।
प्रतिनिधि मण्डल ने मृतक के परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। तदोपरान्त नौगढ़ थाना पहुंच कर अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर रोष प्रकट किया। वहीं नौगढ़ पुलिस द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि दो दिन के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। फिलहाल अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जल्द गिरफ्तारी न होने पर कांग्रेस धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। पुलिस के दावे पर भरोसा करके कुछ दिनों तक इंतजार किया जा रहा है। जल्द गिरफ्तारी न होने पर कांग्रेस प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रॉबर्ट्सगंज डॉ. राम अधार जोसफ, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गौतम, जिला उपाध्यक्ष रामानंद यादव, जिला महासचिव प्रदीप कुमार मिश्र, पीसीसी सदस्य गंगा प्रसाद, पीसीसी सदस्य रीना, जिला महासचिव मुनीर खान, ब्लॉक अध्यक्ष नौगढ़ रामजी कोल, जिला सचिव विनोद सिंह, अनुसूचित कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजू कन्नौजिया, ओबीसी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वजीत सेठ,जिला सचिव वंशीधर कोल, जिला सचिव चंद्रवंश यादव, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आजम खान, ब्लॉक अध्यक्ष शहाबगंज कमलेश संत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा, संतोष कुमार सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*