समाधान दिवस पर नौगढ़ के सप्लाई इंस्पेक्टर की शिकायत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित नौगढ़ के ब्लाक परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 15 फरियादियों ने लगाई गुहार, जिसमें स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा।
इस दौरान लौवारी खुर्द गांव की एक महिला सुकुवारी देवी पत्नी नन्दलाल ने सप्लाई इंस्पेक्टर के उपर लगाया आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव कराने के बाद सप्लाई इंस्पेक्टर मनमानी कर रहे हैं और कोई नया जियो दिखा रहे हैं। सप्लाई इंस्पेक्टर कहते हैं कि आप दुकान नहीं ले सकती हैं क्योंकि आप 10वीं तक पढ़ी लिखी नहीं हैं।
इस शिकायत को सुनने के बाद उपजिलाधिकारी पहले तो कुछ कहने से मना करते रहे फिर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।
आज तहसील दिवस में उपस्थित एसडीएम संजीव कुमार, एएसपी वीरेंद्र यादव, तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया, सीओ जगत राम कन्नौजिया, बीडीओ सुदामा यादव के साथ अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*