नौगढ़ में गिरी बिजली, देवखत गांव के पंचम यादव के गाय की मौत
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में थाना क्षेत्र के देवखत गांव में मंगलवार की दोपहर में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक दुधारू पशु की दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं पीड़ित परिवार ने तहसील प्रशासन को अवगत कराकर मुआवजे की मांग की है।
आपको बता दें कि दोपहर में विकास खंड नौगढ़ में बिजली कड़कने के साथ- साथ बारिश भी हो रही थी, इसी बीच देवखत गांव के पशुपालक पंचम यादव की दुधारू गाय जंगल से घर आ रही थी, तभी अचानक बिजली कड़की और गाय को अपनी चपेट में ले लिया। गाय ने चीखते-चिल्लाते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद पशुपालक पंचम यादव ने तहसील प्रशासन को अवगत कराकर मुआवजे की मांग की है। इस पर एसडीएम आलोक कुमार ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जरूरी कागजात मिलने के बाद परिवार को दैवीय आपदा मद से राहत प्रदान की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*