स्कूल के पास गांजा व शराब बेंचने वाले मनबढ़ों ने प्रधान पति पर किया हमला, आंख में डाली मिर्ची
नौगढ़ में सनसनीखेज जानलेवा घटना
अमृतपुर पंचायत के महिला प्रधान प्रतिनिधि के आंखों डाली मिर्ची
आरोपी परचून की दुकान में बेचते हैं शराब और गांजा
चंदौली जिले में तहसील नौगढ़ के अमृतपुर गांव में सोमवार को सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। गांव के महिला प्रधान प्रतिनिधि थानेश्वर उर्फ बच्चा यादव पर चार- पांच मनबढ़ लोगों ने जानलेवा हमला करके गंभीर रुप से घायल कर दिया है।
इसके बाद उनके ऊपर लाल पीसी हुई मिर्ची और हिमगंगे का तेल आंखों में रगड़ दिया, जिससे बच्चा यादव की जान पर बन आई। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफलता पाई। इसके बाद सीएचसी में उपचार कराया गया।
आपको बता दें कि विकास खंड नौगढ़ के पंचायत अमृतपुर की महिला प्रधान सुशीला देवी के प्रतिनिधि थानेश्वर यादव उर्फ बच्चा यादव सोमवार को सुबह अपनी बाइक पर गांव से गुजर रहे थे। अचानक, चार -पांच मनबढ़ लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और बिना किसी चेतावनी के उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने पहले से तैयार पीसी हुई मिर्ची और हिमगंगे का तेल थानेश्वर की आंखों में रगड़कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, तहरीर के अनुसार गांव के पांचू पुत्र धनदेव, रघुनाथ पुत्र विक्कू, शशिकांत पुत्र दल्लू और संतोष पुत्र राम जी का नाम शामिल है।
थानेश्वर ने थाना पुलिस को बताया है कि आरोपियों में से एक की स्कूल के पास परचून की दुकान है, जहां से अवैध शराब और गांजे की बिक्री होती है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच के साथ-साथ पुलिस अब आरोपियों की अवैध गतिविधियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
अमृतपुर गांव में दिन दहाड़े इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश है। पुलिस के अनुसार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*