मारने पीटने के बाद मनबढों ने धमकाया, थाने में रपट लिखाई तो ले लेंगे जान
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/client/88752/uploaded/0c2575b1cd5f3097667ab41811748f01.jpeg)
नौगढ़ में भूत प्रेत के शक में महिला को पहले लाठी डंडे से पीटा, फिर धमकाया
नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवरी गांव का मामला
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में समाज में जड़ जमा चुके अंधविश्वास का खामियाजा एक महिला को भुगतना पड़ा, जब भूत -प्रेत के शक में दो लोगों ने खेत में काम कर रही महिला पर लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।उसके बाद हमलावरों ने धमकी दी कि अगर थाने में शिकायत दर्ज कराई तो जान से मार देंगे। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/static/themes/1/88752/3552/images/Hariom---CPS.jpeg)
आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवरी कला निवासी गुल्लू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 दिसंबर की दोपहर पत्नी निर्मला खेत में काम कर रही थी, 4 बजे गांव के दो दबंग सगे भाई, जामवंत और सुदामा, वहां पहुंचे। दोनों ने भूत प्रेत का आरोप लगाते हुए निर्मला से गाली- गलौज की और फिर लाठी डंडों से हमला कर दिया।
धमकी देकर डराने की कोशिश
पीड़िता के पति गुल्लू के अनुसार, घटना के बाद आरोपियों ने धमकी दी है कि यदि उन्होंने पुलिस में शिकायत की, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ताकि कार्रवाई हो सके।
इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने चंदौली समाचार को बताया कि ऐसी शिकायत मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।सत्यता पाए जाने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*