चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघटृटा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव स्थित तालाब में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया है। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है। गांव वालों का कहना है कि तालाब में कई बार मगरमच्छ देखा गया हैं। ऐसे में खेतों पर जाने में खतरा बना रहता है। तालाब के आसपास बने घरों में रहने वाले लोग भी काफी दहशत में हैं।
बताते चलें कि बरबसपुर गांव स्थित तालाब के किनारे शुक्रवार को गांव वालों ने मगरमच्छ को देखा। शोर मचाने पर काफी संख्या में गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। शोर सराबा सुनकर मगरमच्छ तालाब के अंदर पानी में चला गया। इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी। हांलाकि समाचार लिखे जाने तक वन विभाग से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। इसको लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है।
आपको बता दें कि तालाब के आसपास कई घर बने हैं। जहां रहने वाले लोग काफी दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि जबसे उन्होंने तालाब में मगरमच्छ देखा है तब से बाहर निकलने में डर लगा रहता है। गांव के प्रधान प्रतिनिधि जमीर अहमद ने बताया कि तालाब में इससे पहले भी मगरमच्छ देखा जा चुका है। ऐसे पशुओं और ग्रामीणों के लिए मगरमच्छ खतरा बना है।
इस संबंध मे वन क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने चंदौली समाचार को बताया कि शिकायत पर कई बार मगरमच्छों को पकड़कर बांधों में छोड़ा गया है। बरबसपुर के तालाब में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना मिली है। वहां टीम भेजकर मगरमच्छ को पकड़वाया जाएगा और भैसौड़ा बांध में छोड़ दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*