कंधरा नाला में मगरमच्छ दिखाने के बाद लोगों में खौफ, वन विभाग ने अभी तक नहीं किया रेस्क्यू
कंधरा नाला में एक महीने से दिख रहा मगरमच्छ
दहशत में जी रहे नाले के आसपास के ग्रामीण
वन विभाग ने अब तक नहीं की रेस्क्यू कार्रवाई
ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश
चंदौली जिले के चकरघट्टा में कंधरा नाला में लगातार एक माह से मगरमच्छ दिखलाई पड़ने से समीपवर्ती बस्तियों में रहने वाले लोग काफी दहशत में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कर्मनाशा नदी से निकलकर कंधरा नाला में आए मगरमच्छ को पहली बार दस दिसंबर को देखा गया था, जो नियमित एक ही स्थान पर दिन में चार से छह घंटे तक रहता है।
आपको बता दें कि जानकारी के बाद भी वन विभाग की ओर से रेस्क्यू करके मगरमच्छ को कर्मनाशा नदी के गहरे पानी में छोड़े जाने का कोई भी प्रबंध नहीं किया गया। इससे नौगढ़ कस्बा बाजार के किनारे कंधरा पुल के समीप व देवखत गांव के पूर्वी छोर पर घर मकान रहने वाले लोगों में बहुत काफी दहशत व्याप्त है। कंधरा नाला में मगरमच्छ आ जाने से छोटे छोटे बच्चों को लोग घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दिए हैं।
बताते चलें कि चकिया नौगढ़ मार्ग पर मौजूद कंधरा पुल पर खड़े होकर मगरमच्छ को देखने वालों की काफी भीड़ लग रही है। सूचना के बाद भी वनविभाग से रेस्क्यू नहीं किए जाने से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। औरवाटांड़ बांध (कर्मनाशा नदी) में काफी संख्या में मगरमच्छों का बसेरा है। इस वर्ष कर्मनाशा नदी में जलभराव होने से मगरमच्छ कंधरा नाला में पहुंच गया है।
इस संबंध में क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम गठित कर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर कर्मनाशा नदी के गहरे पानी की ओर कराए जाने का निर्देश दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*