जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बरसात आते ही इन इलाके में दिखने लगे मगरमच्छ, वन विभाग से गांव वालों की अपील

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में चंद्रप्रभा नदी में बरसात का पानी और बांध से छूटने पर अधिक पानी होने के कारण मगरमच्छ गांव का रुख करने लगे है।
 

सिकंदरपुर ग्राम पंचायत और विजयपुरवा में मगरमच्छ दिखने से इलाके में दहशत

वन विभाग की टीम बनी हुयी है उदासीन

112 की पुलिस को सूचना देने के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई

 DM  से ग्रामीण कर रहे हैं इनको पकड़ने की मांग

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में चंद्रप्रभा नदी में बरसात का पानी और बांध से छूटने पर अधिक पानी होने के कारण मगरमच्छ गांव का रुख करने लगे है। अभी ताजा हालात में सिकंदरपुर ग्राम पंचायत और विजयपुरवा में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। उनकी रातों की नींद उड़ गई है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से मगरमच्छ से निजात दिलाने की मांग की है। 


आपको बता दें कि चंद्रप्रभा नदी में बरसात का पानी और बांध से छूटने पर अधिक पानी होने के कारण मगरमच्छ गांव का रुख कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इधर बीच कई बार मगरमच्छ दिखे हैं। मगरमच्छ देखे जाने पर ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को वन विभाग और 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। लेकिन  किसी ने इसको लेकर जहमत उठाने की कोशिश नहीं की। 

मगरमच्छ से खौफजदा सलाम खान, अनिल गुप्ता, निर्मला, आशा ने बताया कि अभी तक वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में ग्रामीण दहशत के बीच जीने को मजबूर हैं। उन्होंने डीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है, क्योंकि इन गांवों के आसपास पहले भी मगरमच्छ कई लोगों को शिकार बना चुके हैं। जब कोई घटना हो जाती है, तो तमाम तरह के आश्वासन दिए जाते हैं, लेकिन मामला ठंडा होने के बाद लोग भूल जाते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*