नौगढ़ इलाके में किसानों की फसल को आंधी पानी से भारी नुकसान
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नौगढ़ ब्लाक के कई ग्राम पंचायतों में किसानों की फसल का आंधी पानी से भारी नुकसान हुआ है। जिसमें देखा जा रहा है, कि आंधी पानी की वजह से किसानों की फसल जमीन पर लौटने जैसी हो गयी है।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि आंधी पानी की वजह से बहुत किसानों की फसल का भारी नुकसान हुआ है, जिसकी जिसकी वजह से किसानों को भारी नुक़सान होने की संभावना है। फसल खराब होने से किसान मायूस हो गये है।
इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया भी गया है ताकि किसानो को कुछ सहायता प्राप्त हो सके। हालांकि अफसरों ने इस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की है।
फसल की नुकसानी होने वाले में राधे विश्कर्मा,बबुंदर, रामचंद्र,रामा,मेवालाल यादव ,कवलपतिया,राममूरत यादव, बासदेव यादव, सत्यनारायण, रामजी, कालीचरण सहित क्षेत्र के अनेक ग्राम पंचायतो मे किसानों को भारी नुक़सान हुआ है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*