सीआरपीएफ पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने जंगलों में की सघन कांबिंग
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली: पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर सीओ नक्सल जगत राम कनौजिया के नेतृत्व में सीआरपीएफ पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने जंगलों में सघन कांबिंग की। बताया जाता है कि नक्सलियों की टोह लेने के लिए सीआरपीएफ पुलिस और पीएसी के जवानों ने नरकटी,सेमरिया, खुटहड़ श्रीपुर, हसुअवा, गहिला बाबा ,जयमोहनी पोस्ता, धौठवा,
Dec 7, 2019, 21:46 IST
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली: पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर सीओ नक्सल जगत राम कनौजिया के नेतृत्व में सीआरपीएफ पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने जंगलों में सघन कांबिंग की। बताया जाता है कि नक्सलियों की टोह लेने के लिए सीआरपीएफ पुलिस और पीएसी के जवानों ने नरकटी,सेमरिया, खुटहड़ श्रीपुर, हसुअवा, गहिला बाबा ,जयमोहनी पोस्ता, धौठवा, के जंगलों में चप्पे-चप्पे जंगल झाड़ियों में सघन कांबिंग किया एवं गांव वालों से पूछताछ किया।
जंगलों में बने अड़ारो पर छापेमारी किया एवं जंगल में मिले राहगीरों से पूछताछ किया। और राहगीरों और ग्रामीणों से कहाकि अंजान चेहरे और अंजान वस्तु अगर दिखाई दे तो डायल112 और पुलिस के सरकारी नंबरों पर फोन कर तत्काल सूचित करें। कांबिंग में यो नक्सल जगत राम कन्नौजिया, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिंह पीएसी और पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*