नौगढ़ में CRPF ने गरीबों को बांटी नि:शुल्क दवाएं
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में आज भैसौड़ा सीआरपीएफ 148 बटालियन की ओर से 302 गरीबों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। लालतापुर प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाकर यह आयोजन किया गया।इसमें प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चे और बच्चियां गीत व गाना सुना कर सबका स्वागत व मनोरंजन किया। गया।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि देश की आंतरिक सुरक्षा एवं नक्सलवाद माओवाद का खात्मा करने के लिए प्रतिबंध केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की उत्तर प्रदेश के चंदौली एवं सोनभद्र में तैनात 148 बटालियन सीआरपीएफ भैसौडा की बटालियन के द्वारा आम जनता के भारत सरकार एवं केंद्र सरकार रिजर्व पुलिस बल के प्रति सकारात्मक सोच एवं पुलिस पब्लिक सहयोग को बढ़ाने हेतु सिविल एक्शन कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
हाल ही में चंदौली जिले के सोनभद्र जिले में कई नि:शुल्क शिविर आयोजित करने के उपरांत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 148 बटालियन के द्वारा आज विकास खंड नौगढ़ के आने वाले प्राथमिक विद्यालय लालतापुर में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए स्कूल बैग अध्ययन सामग्री के साथ-साथ खेल सामग्री का भी वितरण किया गया।
इसके साथ ही ग्राम सभा बसौली, मझगाई, देवरा, मझगावां के क्षेत्र में निवास करने वाली आम जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा व बीमारियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा बसौली देवरा के ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण वाहिनी के चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के चिकित्सकों द्वारा किया गया एवं संक्रामक बीमारियों से ग्रसित लोगों को आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार की दवाइयों का वितरण किया गया।
इसके अतिरिक्त ग्राम सभा मझगांवा के लिए सार्वजनिक सामग्री उपयोग हेतु बर्तनों को ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि 148 बटालियन आने वाले समय में चंदौली एवं सोनभद्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों के लिए इस तरह के कई आयोजन करती रहेगी।
इस मुहिम के दौरान ग्राम सभा बसौली व आसपास के क्षेत्र में निवास करने वाले अनेक ग्रामीणों ने नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ उठाया तथा इनमें इस कार्यक्रम को लेकर अत्याधिक उत्साह व संतोष था। वह 148 बटालियन द्वारा आयोजित कल्याणकारी कार्यक्रम हेतु ग्रामीणों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित 148 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल , कमांडेंट श्री राम लखन डॉक्टर सहायक, इंद्रजीत राणा सहायक कमांडेंट, इंस्पेक्टर वीके सिंह, एलआइयू इंस्पेक्टर अनिल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया, नौगढ थाना प्रभारी अशोक कुमार तिवारी, चकरघट्टा थाना प्रभारी रमेश प्रसाद, डॉक्टर गंगाराम भारती, फार्मासिस्ट प्रेम, फार्मासिस्ट कार्तिक, बिसौली प्रधान जयप्रकाश, प्रधानाध्यापक लवकुश यादव, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*