जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CRPF ने लोगों को बांटे जरूरत के सामान, कर रहे जागरूक

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में CRPF 148 वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को इंद्रजीत राना सहायक कमांडेंट सी/148 बटालियन भैसोड़ा ने ग्राम सभा जरहर, टिकुरिया और गंगापुर के जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री व हैण्डवास फेस मास्क का वितरण कराया। बताया गया कि ग्राम सभा जरहर वनवासी बस्ती
 
CRPF ने लोगों को बांटे जरूरत के सामान, कर रहे जागरूक

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में CRPF 148 वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को इंद्रजीत राना सहायक कमांडेंट सी/148 बटालियन भैसोड़ा ने ग्राम सभा जरहर, टिकुरिया और गंगापुर के जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री व  हैण्डवास फेस मास्क का वितरण कराया।

CRPF ने लोगों को बांटे जरूरत के सामान, कर रहे जागरूक

बताया गया कि ग्राम सभा जरहर वनवासी बस्ती के लोगों के पास अब तक राशन कार्ड तक नहीं है तथा टिकुरिया व गंगापुर में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उनके बीच जरूरी समानों का वितरण किया गया।

CRPF ने लोगों को बांटे जरूरत के सामान, कर रहे जागरूक

इस मौके पर जरहर ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव , टिकुरिया के रामचन्द्र एडवोकट तथा गंगापुर के राकेश गुप्ता समेत गाव के काफी लोगों के साथ के0 रि 0पु0 बल के जवान उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*