CRPF की जारी है मुहिम, हर दिन कर रहे हैं गरीबों की मदद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में वैश्विक माहामारी में लागू लॉकडाउन में गरीबों, निराश्रितों, असहायों, अपंगों के बीच उपजे अन्न संकट को दूर करने में अर्ध सैनिक बल भी निरंतर प्रयासरत है।
शुक्रवार को सी आर पी एफ 148 बटालियन कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी के निर्देश पर डी /148 बटालियन नौगढ कैंप के सहायक कमाण्डेंट मुकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में सी आर पी एफ जवानों ने परसा घाट व चिरवाटांड़ वनवासी बस्ती मे सामाजिक दूरी बनाए रखने को दृष्टिगत करके राशन, हैंडवॉश, मास्क, ब्लीचिंग पावडर एवं सेनेटाइजर का वितरण किया।
सहायक कमाण्डेंट मुकेश कुमार तिवारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं की बरती गयी सुरक्षा ही बचाव है। इसलिए अपने अपने घरों में ही रहकर के कोरोना वायरस को बैकफुट पर जाने के लिए विवश कर दिया जाय।
फेस मास्क का निरंतर उपयोग करते रहने की अपील करते हुए कहा कि कुछ भी सेवन करने से पूर्व हाथों को साबुन से अवश्य ही धोया जाय।
बताया कि कोई भी बाहर से रहकरके या अनजान चेहरा गांव या बस्ती में आए तो उससे दूरी बना कर तत्काल नजदीकी थाना पुलिस को सूचित किया जाए जिससे समय रहते ऐसे ब्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*