जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में दादा–पोता बाइक हादसे में घायल, भेड़ों के झुंड से टकराई बाइक, जिला अस्पताल रेफर

विक्की अपने को संभाल नहीं पाया और बाइक सीधे भेड़ों से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कई मीटर तक घिसटती चली गई और दादा–पोता दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
 

नौगढ़–धनकुंवारी कला मार्ग पर बड़ा हादसा

भेड़ा फॉर्म ग्राउंड के पास अचानक आया झुंड

टक्कर के बाद कई मीटर तक घिसटती गई बाइक

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील में  नौगढ़–धनकुंवारी कला मुख्य मार्ग पर भेड़ा फॉर्म ग्राउंड के पास भेड़ों के झुंड और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दादा और पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जरहर गांव निवासी गिरजा राम पिछले कई दिनों से टाइफाइड बुखार से पीड़ित थे। इलाज के लिए  अपने पोते विक्की के साथ नौगढ़ आए और डॉक्टर को दिखाकर दवा ली, इसके बाद दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। बाइक विक्की चला रहा था और दादा गिरजा राम पीछे बैठे थे।

 भेड़ों के झुंड से भिड़ी बाइक

जैसे ही दोनों भेड़ा फॉर्म ग्राउंड के पास पहुंचे, तभी जंगल से चरकर लौट रही भेड़ों का एक बड़ा झुंड अचानक सड़क पर आ गया। विक्की अपने को संभाल नहीं पाया और बाइक सीधे भेड़ों से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कई मीटर तक घिसटती चली गई और दादा–पोता दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

राहगीरों ने दिखाई इंसानियत, एंबुलेंस से बचाई जान

हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत घायलों को संभाला और 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी। मौके पर एंबुलेंस पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ लाया गया।
यहां मौजूद चिकित्सक सुनील सिंह ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन सिर और हाथ-पैर में गहरी चोट होने के कारण तत्काल दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

भेड़ा फॉर्म पर उठे सवाल

हादसे के बाद राहगीरों और ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि भेड़ा फॉर्म से लौटते समय भेड़ों के झुंड अक्सर अचानक सड़क पर आ जाते हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने  मांग की है कि भेड़ा फॉर्म प्रबंधन की लापरवाही पर तुरंत रोक लगाई जाए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*