जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

4 माह से बकाया है भुगतान, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का प्रदर्शन

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रदेश सलाहकार रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि वर्दी, बिल्ला और कैश बुक आइटम संख्या सूचीबद्ध करने के लिए आयोग ने 17 मई 2019 को प्रमुख वन संरक्षक विभागाध्यक्ष एवं सचिव को निर्देश दिया है।
 

विनिमतीकरण की नहीं बन रही पत्रावली

अधिकारी कर रहे हैं हीलाहवाली

त्रिवेणी खरवार ने लगाए कई तरह के आरोप

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में चार माह से वेतन न मिलने और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमितीकरण  के मामले में वन विभाग के अधिकारियों हठ और उनकी हीलाहवाली से नाराज काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने संघ के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में मंगलवार को कस्बा स्थित दुर्गा मंदिर के चबूतरे पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने शीघ्र भुगतान व विनियमितीकरण की पत्रावली न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किए जाने पर रामनगर स्थित प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी।

 इस मौके पर आए मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद खरवार ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के विनियमितीकरण नहीं होने से उनके काम की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। इनके ऊपर हमेशा नौकरी का संकट होता है। कभी भी नौकरी से निकाले जाने का खतरा बना रहता है। अगर  प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी  रेगुलर कर दिए जाए तो यह संकट और डर खत्म हो जाएगा।‌

workers protest

दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रदेश सलाहकार रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि वर्दी, बिल्ला और कैश बुक आइटम संख्या सूचीबद्ध करने के लिए आयोग ने 17 मई 2019 को प्रमुख वन संरक्षक विभागाध्यक्ष एवं सचिव को निर्देश दिया है। बावजूद इसके कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। कहा कि  दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के कार्यों का विवरण मुहैया कराकर उनके विनियमितीकरण करने या समान कार्य-समान वेतन दिए जाने के निर्देश पर भी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

 संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को चार माह से भुगतान न होने से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर है। संचालन कमलेश यादव ने किया।‌ इस मौके पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश मंत्री द्वारिका मोदनवाल, जिलाध्यक्ष शिवपाल चौहान के अलावा राजकुमार, कांता यादव, भोरिक यादव, जैश्री, शिवलोचन, निर्मला, अलाउद्दीन, बेचू प्रसाद, महेंद्र यादव,  कैलाश, हसन, महेंद्र, सुबाष, बबुंदर समेत अन्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*