नौगढ़ में दर्शन गांधी का हुआ सम्मान, सपाइयों ने अखिलेश जिंदाबाद के लगाए नारे
नौगढ़ में दर्शन गांधी का हुआ सम्मान
सपाइयों ने अखिलेश जिंदाबाद के लगाए नारे
चंदौली जिले के नौगढ़ के पोखरे पर आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर पहली बार गृह नगर आए लोक गायक दर्शन गाँधी के आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य नामित किए जाने के बाद युवजन सभा के प्रदेश सचिव रहे जयप्रकाश उर्फ शेरु यादव ने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। योगी राज में आए दिन बलात्कार हो रहे हैं। फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है।
बताते चलें कि हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश एंव प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द सोलंकी ने चन्दौली जिले के नौगढ़ के लोक गायक कलाकार दर्शन गाँधी को समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य बनाया है। इससे सपाइयों में काफी उत्साह है।
इस संबंध में जिलाउपाध्यक्ष राजनाथ सिंह यादव ने कहा कि भाजपा शमशान और कब्रिस्तान की राजनीति कर रही है। दर्शन गाँधी को जुझारू बताते हुए उनके मनोनयन को पार्टी के लिए मुफीद बताया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव जयप्रकाश उर्फ शेरु यादव ने दर्शन गाँधी को बधाई देते हुए कहा कि ये ग्रामीण इलाके में जाकर युवाओं को सपा से जोड़ेंगे। देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। भाजपा मनरेगा को रोजगार बता रही है।
स्वागत से अभिभूत दर्शन गाँधी ने बताया कि पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के दिशा-निर्देशन में वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे। इस दौरान चकिया से गायक धर्मेन्दर ने पार्टी का मिशन गीत के जरिए 2022 में अखिलेश की सरकार बनाने की अपील पर वाह -वाही लूटी। सम्मान समारोह का संचालन चिकनी के प्रधान संतराम यादव ने किया।
इस स्वागत समारोह के मौके पर पूर्व सचिव जय प्रकाश उर्फ शेरू यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य रिंकू यादव, रामवृक्ष उर्फ बल्लू, राम नरेश उर्फ बच्चा यादव, रामदुलारे यादव, सुदामा यादव, लक्ष्मी नारायण एडवोकेट,अनिल यदुवंशी, संजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रत्येक दिन करें हनुमान चालीसा का पाठ, दूर होती हैं कई तरह की बाधाएं
16 दिसंबर से लगने वाला है खरमास, जानिए पौराणिक कथा और इसके दुष्प्रभाव मिटाने के उपाय
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*