कर्मनाशा नदी में मिली अधेड़ युवक की लाश, हत्या या हादसा के बीच में लटकी कहानी
नौगढ़ इलाके में लाश मिलने से सनसनी
अभी तक नहीं हो पायी है पहचान
हत्या करके शव को नदी में फेंकने की आशंका
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चंद्रकांता किला के पास बृहस्पतिवार की सुबह कर्मनाशा नदी के पानी में तैरता हुआ लगभग 55 वर्षीय एक नग्न व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कुछ लोगों का मानना है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है, जबकि कुछ का कहना है कि उसकी मौत नदी में डूबने से हुई है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि अधेड़ की मौत पानी में डूबने से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी मिल सकेगी। थाना पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम के उपरांत पहचान हो जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*