जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में गेहूं के खेत से निकला इंसानी कंकाल, गांव में फैली सनसनी

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नौगढ़ थाने के थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कंकाल को कब्जे में ले लिया।
 

मजदूरों की फावड़े की मार से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

खेत से झांकती खोपड़ी और हड्डियों ने उड़ाए होश

गोलाबाद गांव में फैली दहशत

जांच में जुटी पुलिस की टीम

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील अंतर्गत गोलाबाद गांव में सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब बड़ी बंधी के पास गेहूं की कटाई कर रहे मजदूरों को खेत में इंसानी कंकाल दिखाई दिया। कटाई के दौरान एक मजदूर का फावड़ा जैसे ही गहराई में गया, जमीन से झांकती खोपड़ी और हड्डियों की झलक ने सबको हिला कर रख दिया।

आपको बता दें कि अचानक हुए इस भयावह खुलासे से मजदूर घबरा गए और गांव में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। हर चेहरा डरा हुआ था और हर नजर सवालों से भरी – किसका है यह कंकाल? कब और कैसे पहुंचा खेत की मिट्टी में? ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नौगढ़ थाने के थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कंकाल को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि कंकाल की शिनाख्त और इसकी मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक जांच करवाई जाएगी।

गांव वालों का मानना है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है। कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि यह किसी गुमशुदा व्यक्ति या आपराधिक वारदात से जुड़ा मामला हो सकता है। खेत में इस तरह कंकाल मिलना अपने-आप में रहस्यमयी है और गांव के लोगों को अब सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता सताने लगी है।

पुलिस जुटी तह तक पहुंचने में, पूरे गांव की निगाहें जांच पर

थानाध्यक्ष का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह किसका कंकाल है, इसकी मौत कैसे हुई, और कब हुई।
फिलहाल पुलिस मौके से साक्ष्य जुटा रही है और गांव में अफवाहों पर नियंत्रण रखने की कोशिश कर रही है। इस रहस्य से पर्दा कब उठेगा, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल गोलाबाद गांव में सन्नाटा और डर गहराता जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*