नौगढ़ में झूले से गिरने से दीपशिखा हुई बेहोश, इलाज के लिए गयी हॉस्पिटल
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर गांव की घटना
सखियों के साथ झूला झूलने में घायल
हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर
चंदौली जिले की तहसील नौगढ़ में रविवार को देवदत्तपुर गांव में किशोरियां अपनी सखियों के साथ झूला झूल रही थी। इसी बीच झूला अचानक असंतुलित हो जाने से एक किशोरी नीचे गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के बाद परिवार जनों ने किशोरी को सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर गांव निवासी बाबूलाल के घर के पास आम के पेड़ पर झूला पड़ा हुआ था। सहेलियों के साथ उसकी बेटी दीपशिखा (16) झूला झूल रही थी। इसी बीच झूला अचानक असंतुलित हो गया, जिससे दीपशिखा झूले से नीचे गिर कर गंभीर रूप से चोटिल हो गई। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिवारजनों ने किशोरी को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया।
दीपशिखा के सर में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान वह बार- बार अचेत हो जा रही थी। समुचित बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*