जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऋतिक केसरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में जीता उपाध्यक्ष पद, नौगढ़ आने पर में हुआ भव्य स्वागत

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ का बेटा दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले ऋतिक केसरी का शनिवार को नौगढ़ में भव्य स्वागत किया गया।
 

नौगढ़ के लाल का लोगों ने किया स्वागत

दिल्ली विश्वविद्यालय में लहराया है परचम

स्थानीय लोगों कर उमड़ा हुज़ूम 

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ का बेटा दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले ऋतिक केसरी का शनिवार को नौगढ़ में भव्य स्वागत किया गया। उनके सम्मान में विकास खंड नौगढ़ के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन भी हुइ, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बने ऋतिक 
ऋतिक केसरी ने एबीवीपी के प्रत्याशी के रूप में दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने कहा, "ऋतिक की इस उपलब्धि ने चंदौली और नौगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। यह जीत सभी युवाओं को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा देती है।"


ऋतिक के नौगढ़ आगमन पर कस्बे से खंड विकास कार्यालय तक विशाल रैली निकाली गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। सभागार में उपस्थित कस्बा के प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने कहा, "ऋतिक की इस उपलब्धि से गांव के युवाओं में जोश और आत्मविश्वास बढ़ा है। हम हमेशा क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर हैं।"

राजघाट पुल से महिला को बचाने वाले बंसी  ड्राइवर का हुआ सम्मान

सम्मान समारोह के दौरान बाघी गांव के बंसी ड्राइवर को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने राजघाट पुल से कूदने वाली महिला को बचाकर एक मिसाल पेश की। ग्राम पंचायत ने उनके साहसिक कार्य की सराहना की। समारोह में ग्राम प्रधान नीलम ओहरी, संतोष केसरी, अश्वनी पांडे, देवेंद्र साहनी, आनंद गुप्ता, शिवनारायण यादव, मुकेश केसरी, अजय यादव समेत क्षेत्र के कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*