नौगढ़ में डीएफओ के विरोध में दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने किया नारेबाजी
विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को 5 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। कर्ज में दबे दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के घर परिवार में भुखमरी की नौबत आ चुकी है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा है कि अगर शीघ्र बकाया भुगतान नहीं हुआ तो नए साल में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के डीएफओ रामनगर के द्वारा आश्वासन के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किए जाने से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी काफी नाराज हैं। इसको लेकर दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के सदस्यों ने रविवार को दुर्गा मंदिर स्थित पोखरे पर जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। साथ ही डीएफओ रामनगर के खिलाफ नारेबाजी की। चेताया कि पांच सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया गया तो नए साल में जनवरी से संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने कहा कि क्षेत्रीय वनाधिकारियों के द्वारा कैश बुक आइटम तथा कर्मियों को वर्दी और गमछा नहीं दिया जा रहा है। डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह ने पिछले साल 2020 में चल रहे धरना स्थल पर आकर वनकर्मियों की समस्याओं को पूरा करने को लेकर एक समझौता किया था, परंतु उसका अनुपालन एक वर्ष बीतने के बाद भी नहीं किया जा रहा है। आरोप लगाया कि राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संरक्षक त्रिवेणी प्रसाद खरवार के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधिमंडल 17 अगस्त को प्रभागीय कार्यालय में डीएफओ से मिला था। जिसमें बाद क्षेत्रीय वनाधिकारियों के द्वारा आधा- अधूरा भुगतान किया गया है।
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि डीएफओ के अड़ियल रुख से संगठन को बार-बार आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ता है। इस मौके पर जयश्री प्रसाद, अटल बिहारी, मुन्नीलाल, कमलेश यादव, भोरिक यादव, मस्तराम, सुभाष, पांचू, राजकुमार, असलम, गोपाल, कैलाश, राजेंद्र, श्रीराम यादव, कांता, मस्तराम मौजूद थे। संचालन जिला मंत्री कमलेश यादव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*