नौगढ़ में उपनिदेशक ने ऑपरेशन कायाकल्प के पैरामीटर के बारे में प्रधानों को दी जानकारी
चंदौली जिले में ब्लॉक नौगढ़ के सभागार तथा पंचायत भवन बाघी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ आपरेशन कायाकल्प के लिए ऑनलाइन उन्मुखीकरण गूगल मीट के माध्यम से किया गया। ग्राम प्रधानों को ग्राम विकास तथा आपरेशन कायाकल्प के पैरामीटर बताए गए।
उप निदेशक पंचायती राज वाराणसी मंडल ए.के. सिंह के द्वारा आपरेशन कायाकल्प के निर्धारित पैरामीटरों के जरिए समस्त गांवों में सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन तथा परिषदीय विद्यालयों को संतृप्त करने का आह्वान पंचायत सचिवों एवं ग्राम प्रधानों से किया गया।
उन्होंने विद्यालयों में कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों व आवश्यक सूचनाएं साझा करते हुए बताया कि राज्य वित्त,15 वां वित्त आयोग, के अंतर्गत जो धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है, स्कूलों में शुद्ध पेयजल, बालक- बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय व मूत्रालय, स्कूलों की छतों, दीवारों, फर्श, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, बस्तियों में इंटरलॉकिंग तथा पंचायत भवनों की मरम्मत आदि जैसी सुविधाओं से लैस किया जाना है।
इस दौरान गूगल मीट में खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव, एडीओ पंचायत प्रेमचंद्र के अलावा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों में मौलाना यादव, कृष्ण कुमार जायसवाल, संजय यादव, लाल बिहारी कोल, निशा यादव तथा पंचायत सचिवों में महेंद्र मौर्य, उपेंद्र साहनी, महेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*