DFO ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए वन दरोगा गुरुदेव, ओंकार शुक्ला को किया सम्मानित
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के अंतर्गत वन विभाग में कार्यरत वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला और गुरुदेव सिंह, वनरक्षक सचिन पांडे, निर्भय सिंह को गणतंत्र दिवस के अवसर पर काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के डीएफओ दिनेश सिंह के द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। प्रभागीय कार्यालय रामनगर में ध्वजारोहण के बाद डीएफओ के द्वारा वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वनदरोगा एवं वनरक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान गणतंत्र दिवस के अवसर पर काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर में अधिष्ठान कार्मिकों के साथ-साथ मुख्यालय में अन्य रेंज स्टाफ की उपस्थिति में डीएफओ दिनेश सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बताते चलें कि जब से तेजतर्रार एवं अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ डीएफओ दिनेश सिंह ने कमान संभाली है तब से वन विभाग में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है उसी जोश को देख गणतंत्र दिवस के मौके पर वन विभाग में उत्कृष्ट योगदान करने वाले एवम नवीन पद्धतियों को अत्यंत सक्रियता के साथ प्रयोग करते हुए वनों की सुरक्षा में योगदान करने वाले कार्मिकों को डीएफओ ने प्रोत्साहित किए जाने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर नौगढ़ से वन दरोगा गुरदेव सिंह यादव, जयमोंहनी रेंज से ओंकार नाथ शुक्ला, चन्द्रप्रभा रेंज से आनंद दूबे, चकिया रेंज से हरिशंकर मिश्रा के अलावा वन रक्षकों में निर्भय सिंह , सचिन पांडे आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*