DFO ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए वन दरोगा गुरदेव सिंह को किया सम्मानित
गणतंत्र दिवस के मौके पर डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए उप वनराजिक सीएन द्विवेदी तथा वन दरोगा गुरदेव सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के वन विभाग में कार्यरत वन दरोगा गुरदेव सिंह तथा चंदौली के उप वनराजिक सीएन दिवेदी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के डीएफओ दिनेश सिंह के द्वारा उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है । विभागीय कार्यालय रामनगर में ध्वजारोहण के बाद डीएफओ के द्वारा वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन दरोगा एवं वन रक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर में जबसे डीएफओ दिनेश सिंह ने कमान संभाली है तब से वन विभाग में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। उसी जोश को देख गणतंत्र दिवस के मौके पर वन विभाग में उत्कृष्ट योगदान करने वाले एवं नवीन पद्धतियों को अत्यंत सक्रियता के साथ प्रयोग करते हुए वनों की सुरक्षा में योगदान करने वाले कार्मिकों को डीएफओ ने प्रोत्साहित किए जाने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर नौगढ़ से वनदरोगा गुरदेव सिंह यादव तथा वन रक्षकों में जयमोहनी रेंज से सदानंद और दूधनाथ, मझगांई रेंज से महेंद्र प्रताप, चकिया रेंज से प्रेम सिंह, मुगलसराय रेंज से रविंद्र सोनकर और प्रवीण कुमार, कछुआ रेंज से निशिकांत सोनकर, चंद्रप्रभा रेंज से रामनरेश यादव, चहनिया रेंज से संजीव कुमार भारती आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*