वन विभाग के कर्मचारी दूधनाथ की मौत के बाद DFO ने भेजा शोक संदेश, दिया परिवार को मदद का आश्वासन
DFO बी शिव शंकर ने कर्मचारी की मौत पर जताया शोक
सुखदेवपर गांव के पास सतरहवा बंधी में डूबने से हो गई मौत
नौगढ़ रेंज में तैनात था दूधनाथ यादव
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सतनरवा बंधी में डूबने से वनकर्मी दूधनाथ यादव की असामयिक मृत्यु से परिवार जनों के साथ ही वन विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना पर डीएफओ रामनगर बी. शिवशंकर ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा, "हमने विभाग का एक समर्पित सिपाही खो दिया है। यह क्षति अपूरणीय है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस कठिन समय को सहने की शक्ति दे।" उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ को निर्देशित किया है कि पीड़ित परिवार को आवश्यकता अनुसार तत्काल आकस्मिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

आपको बता दें कि नौगढ़ रेंज में तैनात दूधनाथ यादव (50) गहिला प्लांटेशन क्षेत्र में ड्यूटी पर गए हुआ था। वहां मवेशियों को भगाकर जब वे अपने गांव लौट रहा था, उसी दौरान सतनरवा बंधी के पास उसका पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया। आस पास के लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। सूचना मिलते ही चकरघट्टा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नौगढ़ वन रेंज परिसर में वन क्षेत्राधिकारी संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर वन दरोगा गुरुदेव सिंह, राजकुमार, जेपी, प्रशांत, शुभम, जयप्रकाश यादव, बबुंदर सहित अन्य सहकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई।
परिवार में मातम, गांव में शोक की लहर
दूधनाथ यादव गहिला गांव का निवासी था और नौगढ़ रेंज में माली के पद पर कार्यरत था। उसके परिवार में पत्नी कमलावती, दो पुत्र रामप्रवेश, रामआसरे, और दो विवाहित पुत्रियां हैं। हादसे के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मदद और मुआवज़े की उम्मीद
वन विभाग सूत्रों के अनुसार, विभागीय प्रक्रिया के तहत मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता, अनुग्रह राशि या नियमानुसार पारिवारिक लाभ उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। रेंजर संजय कुमार श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया है कि सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी कर परिवार को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






