DFO ने अधिशासी अभियंता को दीया चेतावनी, करंट से वन्य जीवों की मौत हुई तो कराएंगे FIR
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ के जंगल में बिजली के करंट से जंगली भालू की मौत होने पर काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने अधिशासी अभियंता (विद्युत) को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आरक्षित वन क्षेत्रों में लटक रहे तारों को तत्काल दुरुस्त कराया जाए। चेताया है कि अगर जंगली पशु- पक्षियों की करंट से मौत होती है तो विद्युत विभाग जिम्मेदार होगा।
डीएफओ रामनगर दिनेश सिंह ने अधिशासी अभियंता को नोटिस दिया है कि जंगल में लटके हुए तारों को तत्काल ठीक करा लिया जाए। अगर दुबारा जंगली पशु एवं पक्षियों की करंट से मौत होती है तो भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में विभाग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
बताते चले कि पिछले दिनों काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के नौगढ़ रेंज के अंतर्गत पंडी जंगल में 7 वर्ष के भालू ने बिजली के करंट से दम तोड़ दिया। लटका हुआ बिजली का तार उसके जबड़े में फंसा हुआ पाया गया।
वन क्षेत्राधिकारी नौगढ़ रिजवान अली खान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जंगली भालू के शव का डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया और जलाने के बाद अवशेषों को दफन कर दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*