जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के कई स्कूलों में हुए धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता माननीय ओम प्रकाश शर्मा के निर्देश पर चंदौली जिले के बिभिन्न कालेजो में अपनी मांगों के संदर्भ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया। पुरानी पेंशन की बहाली,सामुहिक बीमा को लागू करने,सरकार के द्वारा शून्य की गई धारा 21
 
चंदौली के कई स्कूलों में हुए धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता माननीय ओम प्रकाश शर्मा के निर्देश पर चंदौली जिले के बिभिन्न कालेजो में अपनी मांगों के संदर्भ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया।

चंदौली के कई स्कूलों में हुए धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम

पुरानी पेंशन की बहाली,सामुहिक बीमा को लागू करने,सरकार के द्वारा शून्य की गई धारा 21 की बहाली,वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य पर समान वेतन देने,राजकीय की भांति चिकित्सा सुविधा लागू करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में आंदोलन पिछले कई दिनों से शिक्षक कर रहे।

चंदौली के कई स्कूलों में हुए धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम

जिला संयोजक सत्य मूर्ति ओझा ने कहा कि सरकार का रवैया शिक्षक विरोधी गतिबिधियों में अर्जित उपलब्धि पर लगातार वार कर रही हैं अब समय आ गया है कि सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक विरोध किया जाय।जो शिक्षक आराम से विभिन्न गुटों में अपनी शक्ति को बाट कर स्वयं को कमजोर किये हैं वह अपने मूल संगठन को ही मजबूत करें।सरकार परस्त संगठन को पार्टियो द्वारा समर्थित संगठनों को दरकिनार करें नही तो आगे आने वाला समय और खराब होगा।

चंदौली के कई स्कूलों में हुए धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम

इसलिये हम सब संगठित होकर 21 जनवरी 2020 को जिला मुख्यालय पर होने वाले धरने पर कालेजो में पूर्ण तालाबंदी करते हुए शिक्षक महासंघ के द्वारा आयोजित धरने को सफलता प्रदान करे।आज बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़, बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल दुल्हीपुर, धराव इंटर कालेज धराव,नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा सकलडीहा इंटर कालेज सकलडीहा,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोखर,आदर्श इंटर कालेज माटीगांव, बाल्मीकि इंटर कालेज बलुआ सहित कई विद्यालय में विरोध दर्ज कराया गया।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के विपिन सिंह,बिनोद सिंह,प्रमोद सिंह,सर्वेंद सिंह,वसिज्मा खान,अतीक अहमद,कबिन्दर कुमार फैयाज खानसमीम अहमद,महताब अहमद,रजनीश,सत्येन्द्र गुप्ता,मार्कण्डेय प्रसाद, किसोर कुमार,दीनानाथ पांडेय,आशुतोष त्रिपाठी,विजयंत, विश्वकर्मा प्रसाद,सतीश तिवारी सहित सभी कॉलेजों के शिक्षक ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*