जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ के उदितपुर सुर्रा गांव में डायरिया का कहर, 21 लोग बीमार, एक की हालत हो गयी गंभीर

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा गांव में डायरिया ने कहर बरपा दिया है। गांव के करीब 21 लोग इस संक्रामक बीमारी की चपेट में आ गए हैं, जिनमें से एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 

सोनभद्र के निजी अस्पतालों में चल रहा इलाज

स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट

जानिए क्या बोल रहे हैं सीएचसी के प्रभारी 

 

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा गांव में डायरिया ने कहर बरपा दिया है। गांव के करीब 21 लोग इस संक्रामक बीमारी की चपेट में आ गए हैं, जिनमें से एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। 80  वर्षीय टेरू नामक बुजुर्ग को तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। 


आपको बता दें कि उदितपुर सुर्रा गांव के कोल बस्ती में अचानक डायरिया फैलने से कई परिवारों में हड़कंप मच गया। पीड़ितों में उल्टी और दस्त की समस्या तेजी से बढ़ने लगी, जिससे लोग बेहद परेशान हो गए। प्रभावित लोगों में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। गंभीर हालत को देखते हुए कुछ लोगों को इलाज के लिए सोनभद्र के निजी अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है।

उदितपुर सुर्रा गांव में डायरिया के फैलने की सूचना मिलते ही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. गंगाराम भारती और  डॉ. अवधेश पटेल की अगुवाई में एक चिकित्सकीय टीम रविवार की सुबह गांव पहुंची। टीम ने गांव में जाकर बीमार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। साथ ही, बस्ती में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। 

Diarrhea in Uditpur Surra village


चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवधेश पटेल ने चंदौली समाचार को बताया कि टीम ने गांव में दो घरों के हैंड पंप के पानी के नमूने लिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पानी में कोई संदूषण तो नहीं है। इसके अलावा, गांव में क्लोरीन की गोलियां और ओआरएस के पैकेट वितरित किए गए हैं, जिससे डायरिया के लक्षणों को नियंत्रित किया जा सके। डायरिया के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बस्ती में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया है। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वे केवल साफ पानी का ही उपयोग करें और अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें। 

डायरिया से पीड़ित अन्य लोगों में टिरू (88), सूरज (20), दिव्यांशु (10), नेहा (7), आशीष (12), हिमांशु (8), ज्योति (13), मंजू (28), चंद्रकांता (38), प्रभावती (2), मोहनलाल (45), बुधई (65), अनुष्का (2), पूनम (2), प्रति (8), शिवम (3), सरोज देवी (40), सरिता कोल (35), समलावती (35), कृष्णावती (38), ज्योति (25) शामिल हैं। सभी पीड़ितों का इलाज जारी है और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट पर है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*