जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मगरही गांव में डायरिया हुआ बेकाबू, मरीजों की संख्या हुई सौ के पार

एसीएमओ डॉ विजय प्रकाश सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती डायरिया पीड़ित रोगियों के बारे में जानकारी ली और उनका हालचाल लिया। सुबह से ही मरीजों का तांता अस्पताल परिसर में लगा रहा।
 

मगरही गांव में अब अधिकारी देने लगे ध्यान

दवाई के साथ-साथ सफाई पर जोर

लगा सफाईकर्मियों का लगा जमावड़ा

चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील के  मगरही गांव में शनिवार की शाम से कई परिवारों के लगभग सैकड़ा लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए। इसमें से अठारह की हालत गंभीर बताई जा रही है। गांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी करीब 12 किलोमीटर होने से लोग प्राइवेट अस्पताल में  उपचार कराने को मजबूर हैं। आधा गांव के उल्टी दस्त से पीड़ित होने की सूचना मिलने पर सरकारी अमला हरकत में आया।

 एसीएमओ डॉ विजय प्रकाश सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती डायरिया पीड़ित रोगियों के बारे में जानकारी ली और उनका हालचाल लिया। सुबह से ही मरीजों का तांता अस्पताल परिसर में लगा रहा। करीब 30 लोगों को अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। सोमवार को  गांव पहंची चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का उपचार शुरू किया। वहीं इसी गांव के हीरा यादव, सुहानी, अखिलेश, दयानंद, विजयलाल, सुरेंद्र, चंद्रावती की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया।

Diarrhea

मगरही गांव में  उल्टी दस्त से  बीमारी की जद में गांव के कई घरों में पूरे परिवार की हालत नाजुक बनी हुई है। गांव के लाल बरत (50), सुरेंद्र (35), विजय लाल (60), चंद्रावती (34), सुहानी 15 माह, सुमति (13),अमन (10) लक्ष्मीना (32), सूर्यभान (25), रामसेवक (75), सुनील (13), आयुष (4), सुभाष (17), पूजा (26), नेहा (16), महावीर (40), हीरा (55),प्रीतम 8), रमेश (42), सुंदरी (24), सूरज (10), अखिलेश 20), जसवंती (22), लोरिक (6), लव कुश (21), दयानंद (30), कविता (22),  सुनैना (10), सुनील (18), गोलू (15), शिवम (04), सरिता (06), सहित कई लोग बीमार है। चिकित्सकों की टीम ने गांव की नालियों व कुंए में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया। लोगों  को जिंक की गोलियां और ओआरएस के पैकेट दिए। बस्ती के लोगों को बासी भोजन न करने व घरों को साफ रखने को कहा गया है।


पंचायती राज विभाग ने रोस्टर में गलियों और नालियों की सफाई के लिए कई दर्जन सफाई कर्मियों को तैनात कर दिया है। ‌

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*