अब चंदौली के नए डीएफओ होंगे दिनेश सिंह, महावीर कौजलगी को दी गयी विदाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के उप प्रभागीय वनाधिकारी नौगढ़ दिनेश सिंह को प्रमोशन देकर शासन ने काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर का नया डीएफओ बनाया है। दिनेश सिंह ने प्रभागीय कार्यालय रामनगर में डीएफओ का पदभार ग्रहण किया।
डीएफओ ने चंदौली समाचार को बताया कि शासन के मंशा के अनुरुप विभागीय कार्यों और योजनाओं को गति देना उनकी प्राथमिकता है। वन्य क्षेत्र उपज में बढ़ोत्तरी और जगंल में अवैध अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
इसके पूर्व कार्यभार देख रहे वाराणसी के डीएफओ महावीर कौजलगी का सायंकाल प्रभाग के क्षेत्रीय वनाधिकारियों के द्वारा विदाई दी गयी।
इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी चकिया धर्मेंद्र सिंह, वन क्षेत्राधिकारी चहनिया खलील अहमद, वन क्षेत्राधिकारी चकिया इकबाल, वन क्षेत्राधिकारी राजपथ तारा शंकर यादव, वन क्षेत्राधिकारी चंद्रप्रभा बृजेश पांडे, वन क्षेत्राधिकारी मझगांई इमरान खान के अलावा अन्य अधिकारी स्टॉप मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*