कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मीटिंग, इस बात पर हुई चर्चा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नौगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंगनवाड़ी, एनम, आशाओं के बीच मीटिंग करके कोरोना वायरस से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय बताए गए।
बताया गया कि कोरोना वायरस से ‘ना घबराए खुद बच्चे और सब को बचाएं’ आओ चार बातें करें पुराना वायरस चेक फ्लू जैसी बीमारी कहलाता है जिस के लक्षण बुखार खांसी सांस लेने में तकलीफ इस तरह से लक्षण दिखाई देते हैं।
वही पिछले 14 दिनों में अगर आप विदेश यात्रा से लौटे हैं यह किसी विदेश यात्रा से लौटे व्यक्ति के संपर्क में आए और आप को ऊपर दिए गए लक्षण महसूस हो रहे हैं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार ले और झोलाछाप चिकित्सकों से बचें इसी तरह से बचाव के भी कुछ लक्षण बताए गए जैसे सार्वजनिक एवं खुले स्थानों पर ना थूके, बेवजह अपनी आंखें नाक या मुंह न छुए छूने के बाद हमेशा हाथों को अच्छी तरह साबुन और पानी से धोएं, खांसी और बुखार के लक्षण होने पर या सांस लेने में तकलीफ होने पर लक्षण समाप्त होने तक सार्वजनिक स्थानों पर ना जाएं और लोगों से निकट संपर्क ना करें।
इसी तरह से तमाम प्रकार के उपाय कोरोना वायरस से बचने के लिए बताया गया और खासकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए चर्चा किया गया।
मुख्य रूप से उपस्थित डॉ उमेश कुमार, डॉक्टर जयप्रकाश, माधुरी थे
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*