जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में मोबाइल में डूबे उद्योग आयुक्त महोदय, डीएम ने दो बार बुलाया, इसके बाद भी नहीं सुन पाये आवाज

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान घटी एक दिलचस्प घटना। जब पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति जानने के लिए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आयुक्त उद्योग को बुलाया।
 

पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति जानने के लिए बुलाया

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आयुक्त उद्योग किया तलब

साहब फोन में रहे बिजी

चंदौली जिले में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान घटी एक दिलचस्प घटना। जब पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रगति जानने के लिए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आयुक्त उद्योग को बुलाया। लेकिन आयुक्त साहब मोबाइल में इतने डूबे हुए थे कि उन्हें दो बार बुलाने के बावजूद आवाज सुनाई नहीं दी। 

आपको बता दें कि जिलाधिकारी के दो बार पुकारने पर भी उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। आखिरकार एसडीएम कुंदन राज कपूर ने लेखपाल को भेजकर आयुक्त को सभागार में बुलाया। जब वे पहुंचे, तो जिलाधिकारी ने उन्हें फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने की सख्त चेतावनी दी।


 इस वाकये ने वहां उपस्थित लोगों को हैरान कर दिया और साथ ही हल्का मनोरंजन भी किया।

               
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*