जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जब रोने लगी अमृतपुर गांव की उषा तो जिलाधिकारी कानूनगो को दी ऐसी सजा, नौकरी बचाने के लिए माननी पड़ेगी बात

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अमृतपुर गांव की उषा देवी की शिकायत ने एक अलग ही मोड़ ले लिया, जब जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कानूनगो को सजा के रूप में अपने एटीएम से पैसे निकालकर देने का आदेश सुना दिया। 
 

जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में दिया एक अनोखा आदेश

कानूनगो को एटीएम से पैसे निकालकर महिला को देने का फरमान

काम के बाद मांगा है साथ में फोटो

चंदौली जिले में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अमृतपुर गांव की उषा देवी की शिकायत ने एक अलग ही मोड़ ले लिया, जब जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कानूनगो रामकेश को सजा के रूप में अपने एटीएम से पैसे निकालकर फरियादी को देने का आदेश सुना दिया। 

उषा देवी ने जिलाधिकारी को रोते हुए बताया कि बारिश में उसका कच्चा मकान गिर गया था। उसने मुआवजे के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन हल्का लेखपाल की रिपोर्ट को नजर अंदाज कर, कानूनगो रामकेश ने बिना मौके पर जांच किए प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया। इससे नाराज जिलाधिकारी ने तुरंत कानूनगो को तलब किया और कहा, "तुम्हारी सजा यह है कि अभी जाकर एटीएम से ₹4000 निकालो और पीड़िता को दो। साथ ही, फोटो खिंचवाकर मुझे रिपोर्ट करो।

" कानूनगो को दंडित करने का यह तरीका देख मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए, लेकिन इस अनोखी सजा ने सभी का ध्यान खींच लिया।

                                                                                 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*